Jaipur में 23 june दोपहर के समय jawahar nagar jaipur में दीवार गिर गई। जिस से पास ही खड़े कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। जिसमे कार मोटरसाइकिल ऑटो रिक्शा स्कूटी आदि शामिल है।
सूत्रों से पता लगा है कि किसी भी प्रकार की जान हानि नहीं हुई है। पर अचानक से दीवार गिरने पर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है।
आपको बता दें कि अभी ही 2-3 दिन पहले ही जयपुर में तेज बारिश हुई थी।
क्षेत्रीय लोग कुछ बारिश को दोषी ठहरा रहे है तो कुछ दीवार बनाने वाले मिस्त्रीयो को।
दीवार गिर जाने से कुछ लोगो की लाखों की गाड़ी का नुक़सान हुआ तो किसी निम्न स्तर रिक्शा चालक का और साथ ही कुछ दुपहिया वाहन वालो का।
jaipur वसीयो ने चैन की साँस तब ली जब उन्हें पता लगा कि घटना में किसी को भी जान का नुक़सान नहीं हुआ है।
NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.