News akhbari

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल को मिली जान से मारने की धमकी – दार्जिलिंग तक है धमकी के लिंक

rajasthan cm bhajanlal murder threat

Rajasthan के मुख्यमंत्री भजनलाल को मिली जान से मारने की धमकी। बीती रात फ़ोन कॉल पर मिली धमकी।आईजी जयपुर रेंज अनिल टांक ने बताया- रात को एक फोन जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम के पास आया था। फोन करने वाले ने पुलिसकर्मियों को कहा- वह सीएम को मार देगा।

jaipur police आयी एक्शन में –

राजस्थान के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी के तुरंत बाद jaipur पुलिस चौकन्नी हो गई। इस पर पुलिस ने फोन नंबर के आधार पर लोकेशन निकाली, जो दौसा जेल की निकली। इस पर रात को ही दौसा पुलिस और जयपुर पुलिस की टीम ने सर्च किया।

किसने दी धमकी –


जयपुर पुलिस के सचेत होती है टीम ने लोकेशन ट्रेस कर दौसा का दौरा किया। सर्च के दौरान दार्जिलिंग निवासी एक आरोपी को पुलिस ने डिटेन किया। युवक ने फोन पर धमकी देने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस जेल में ही कैदी से पूछताछ कर रही है। दौसा जेल में से आरोपी ने दी थी धमकी। कार्यवाही जारी है।

भजनलाल को पहले भी मिल चुकी ही धमकी –

भजनलाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद से यह दूसरी बार हुआ है कि उन्हें जान से मारने की धमकी का सामना करना पड़ा है। मुख्यमंत्री पद का कार्यभार सम्भालने के बाद यह सिलसिला जारी है। क्या इन धमकियों में भी अपोज़िशन का हाथ है या ये धमकियाँ कुछ और ही संकेत देती है कहना थोड़ा मुश्किल है।

Exit mobile version