country

मुसलमानों को वक्फ बोर्ड संशोधन के विरोध में इस प्रकार भड़काया जा रहा है, हिन्दुओ से अधिक संक्या में कर रहे है विरोध।

मदरसे छिन जायेंगे, कब्रिस्तान छिन जायेंगे, उनकी प्रॉपर्टी छिन जाएंगी सार्वजनिक रूप से कहा जा रहा है कि यदि वक्फ बोर्ड बिल पास हो गया तो मुसलमानों से मस्जिदें छिन जाएंगी। कट्टरपंथी मुसलमान झुंड बनाकर, गली-गली घूमकर झूठे प्रचार कर भ्रम फैला रहे हैं! मुस्लिम लोगों से वक़्फ़ बोर्ड बिल के खिलाफ ईमेल करने की अपील की जा रही है। बड़े बड़े नेता व समाज में एक्टिव लोग बड़े पैमाने पर मुस्लिमो के बीच ऐसी झूठी खबरे फैला रहे है। आप किसी भी समुदाय से आते हो, किसी भी सरकार को वोट देते हो, किसी भी धर्म का पालन करते हो, आपको अवश्य की वक्फ बोर्ड में होने वाले इस संशोधन के बारे में पहले जानकारी लेनी चाहिए उसके बाद ही आप इसके पक्ष या विपक्ष का समर्थन करें, किसी की बातों में आकर भ्रमित न हो।

waqf board news

भारत में सबसे अधिक जमीन धारको में वक्फ बोर्ड तीसरे पायेदान पर आता है, भारत में कुल 21 करोड़ से ज्यादा मुसलमान है। मुस्लिम नेता आदि खुले में इस संशोधन के खिलाफ मुस्लिम लोगो को भड़काने का कार्य कर रहे है। मुस्लिम समुदाय ज्यादा से ज्यादा वक्फ बोर्ड के पक्ष में ईमेल करने के लिए बोल रहा है ताकि उनकी संपत्ति हड़पने का अधिकार बरक़रार रहे।

कभी देखा है हिंदुओं को इतना जागरूक..?

WaqfAmendmentBill_2024 के समर्थन में मदरसे, मस्जिद और घर-घर जाकर इमामों, मौलवियों द्वारा हजारों की संख्या में Email करवाए जा रहे हैं। मुगलों, निजामों और नवाबों को भारत में Waqf करने का अधिकार ही नहीं था । जब भारत के संविधान और कुरान मे Waqf का जिक्र नहीं है तो हिन्दू विरोधी Congress Party ने ऐसा Waqf Act क्यों बनाया हैं ? आप जो भी दुकान या मकान किराये पर दे रहे हैं वो कल को Waqf Board की सम्पति हो सकती है इसलिए सोच समझ कर दें। WaqfBoard को समाप्त करने के लिए आवाज उठाईये। विषय आपके और आपकी आने वाली पीढ़ी से जुड़ा हुआ है Waqf Act को समाप्त करने के लिए JPC को jpcwaqf-lss@sansad.nic.in पर तत्काल Email कीजिए।

ADVERTISEMENT

अवैध और असंवैधानिक वक्फ बोर्ड को जीवित रखने के लिए पूरा मुस्लिम समुदाय एक साथ आ रहा है। दूसरी ओर, हिंदुओं के पास इस विधेयक के बारे में संयुक्त संसदीय समिति को ईमेल भेजने का भी समय नहीं है। आप जिस भी पक्ष से आते हो इस परिणाम को लेकर आपको जागरूक रहने की आवश्यकता है। जिससे देश को एक उचित निर्णय लेने हेतु आपका एक एक योगदान गिना जाए।

APPLY FOR JOB – CLICK HERE


Discover more from News akhbari

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Rahul Gautam

NEWS अखबारी :- Rahul Gautam is an Indian Journalist and Media personality. He is the founder of the News अखबारी, he loves photography and designing.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from News akhbari

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading